अमरनाथ में बादल फटने की हुई घटना में अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस हादसे में 40 लोगों के लापता होने की सूचना है। वहीं राहत और बचाव कार्य जारी है। सेना के हेलिकॉप्टर राहत और बचाव कार्य में लगाए गए हैं।
आपको बता दें कि अमरनाथ गुफा के ऊपर शुक्रवार की शाम बादल फटा था। इसके बाद आयी बाढ़ में श्रद्धालुओं के कई टेंट बह गए। बताया जा रहा है कि जिस वक्त सैलाब आया उस वक्त बारिश हो रही थी और अधिकतर यात्री टेंटों में शरण लिए हुए थे। इसी दौरान बड़ी मात्रा में सैलाब आ गया। मार्ग पर दो लंगर भी इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में अब तक 16 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। 40 श्रद्धालु लापता बताए जा रहें हैं। उनकी तलाश जारी है। अमरनाथ हादसे में जान गंवाने वाले 16 लोगों में से पांच की पहचान हो चुकी है। इसमें तीन राजस्थान और दो दिल्ली के रहने वाले हैं।
वहीं इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को एअरलिफ्ट किया गया है। उन्हें उपचार के लिए अलग-अलग जगहों पर पर पहुंचाया गया है। सेना और अन्य एजेंसियां रात से लगातार बचाव और राहत अभियान में लगी रहीं। फिलहाल यात्रा को रोक दिया गया है।
In view of inclement weather conditions and cloud burst, General public is advised to contact following telephone numbers for any kind of assistance. pic.twitter.com/psANJN3PgN
— Information & PR, J&K (@diprjk) July 9, 2022