देहरादून: मंगलवार को उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गई है। हालांकि, इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र देहरादून था। देहरादून में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। ये झटके आज दोपहर करीब 1:42 बजे महसूस किए गए।
बता दें कि, भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील प्रदेश है। सालभर के अंदर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। राहत की बात यह रही कि इनसे किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई।
उत्तराखंड के देहरादून में आज दोपहर 1:42 बजे रिक्टर स्केल पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2021