देहरादून: काठगोदाम डिपो ने हल्द्वानी-दिल्ली के लिए 6 वॉल्वो बसों का संचालन बंद कर दिया है। आज से दिल्ली रूट पर रोजाना सिर्फ 4 वॉल्वो बसों का संचालन किया जायेगा। दरअसल कोरोनावायरस और ठंड के बढ़ने के बाद वॉल्वो बस से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी आयी है । जिसको ध्यान में रखते हुए 6 वॉल्वो बसों का संचालन बंद कर दिया गया है।
बता दे की हल्द्वानी से दिल्ली के लिए काठगोदाम डिपो द्वारा 10 वोल्वो बसों का संचालन किया जाता था। पांच बसें सुबह और पांच बसें शाम में चलती थी। यात्रियों की संख्या में कमी होने से रोडवेज प्रबंधन ने फैसला किया है कि ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर दिल्ली के लिए दो सुबह और दो शाम मात्र चार वॉल्वो बसें ही चलेंगी।
रोडवेज यूनियनों का कहना था कि कोरोनावायरस की वजह से विभाग को पहले से काफी नुकसान हुआ है और ऐसे में अधिक संख्या में वॉल्वो बसें चलाना सही निर्णय नहीं है। बसों की संख्या को कम किया जाना चाहिए ताकि घाटे को कम किया जा सके।