21.2 C
Dehradun
Sunday, November 17, 2024

बजट सत्र की पूर्व संध्या पर आज सर्वदलीय बैठक, जानें क्या है विशेष…

इस पोस्ट को सुनने के लिए क्लिक करें

केंद्र सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले आज (सोमवार) सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक दोपहर 12 बजे संसद भवन परिसर में होगी। आमतौर पर संसद के हर सत्र से पहले ऐसी बैठक होती है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री और संसद के दोनों सदनों का प्रतिनिधित्व करने वाले राजनीतिक दलों के फ्लोर नेता इसमें भाग लेंगे।

31 जनवरी को पेश होगी आर्थिक सर्वे रिपोर्ट

उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश होनी है। इससे पहले केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा।

66 दिनों में सामान्य अवकाश के साथ होंगी 27 बैठकें

उन्होंने बताया था कि इस दौरान 66 दिनों में सामान्य अवकाश के साथ 27 बैठकें होंगी। केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री के मुताबिक अमृत काल के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण, केंद्रीय बजट और अन्य मदों पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। सत्र के दौरान 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा। ऐसा इसलिए कि विभागों से संबंधित संसदीय स्थाई समितियां अनुदान मांगों की जांच कर रिपोर्ट तैयार कर सकें।

सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया को दी जाएगी जानकारी

वहीं केंद्रीय संसदीय मामले, कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी संसद पुस्तकालय भवन, नई दिल्ली के कक्ष संख्या जी-074 में संसद में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया को इस संबंध में जानकारी देंगे।

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू

गौरतलब हो, बैठक में, सरकार सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगेगी। संसद का बजट सत्र इस महीने की 31 तारीख से शुरू होगा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार संसद को करेंगी संबोधित

सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा दोनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी। सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा। केंद्रीय बजट 2023-24 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।

वित्त मंत्री पेश करेंगी बजट

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2023 को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी। संसद सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से शुरू होगा और 13 फरवरी तक चलेगा। वहीं, 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा। बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा। दूसरे चरण में संसद के दोनों सदनों में वित्त विधेयक पर चर्चा की जाएगी जिसके बाद विधेयक को दोनों सदनों से पास कराया जाएगा।

Related Articles

तो इन वजहों के चलते दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हो गए गिरफ्तार

सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब नीति घोटाला मामले में अरेस्ट कर लिया है। उन्हें आईपीसी की धारा 120-B (आपराधिक...

टिहरी में ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए: सीएम धामी

टिहरी: जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारी गांवों में जाकर चौपाल लगायें। समय-समय पर अधिकारियां रात्रि चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुनें...

टिहरी की पगडंडियों में भ्रमण पर निकले सीएम धामी, महिलाओं एवं बच्चों से जाना हालचाल

टिहरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को तिवाड़ गांव ( वि०ख० थौलधार ), टिहरी में दिन की शुरुवात खेतों में जुताई से की।...

Latest Articles

तो इन वजहों के चलते दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हो गए गिरफ्तार

0
सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब नीति घोटाला मामले में अरेस्ट कर लिया है। उन्हें आईपीसी की धारा 120-B (आपराधिक...

टिहरी में ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए:...

0
टिहरी: जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारी गांवों में जाकर चौपाल लगायें। समय-समय पर अधिकारियां रात्रि चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुनें...

टिहरी की पगडंडियों में भ्रमण पर निकले सीएम धामी, महिलाओं एवं बच्चों से जाना...

0
टिहरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को तिवाड़ गांव ( वि०ख० थौलधार ), टिहरी में दिन की शुरुवात खेतों में जुताई से की।...

राज्य निर्माण के दौरान पर्यटन का विकास भी हमारे मूल मंत्र में शामिल: CM...

0
नई टिहरी: अपने दो दिवसीय टिहरी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ग्राम तिवाड़गांव ( वि०ख० थौलधार ) में आयोजित...

CM धामी ने टिहरी में 533 करोड़ रूपये की 138 विकास योजनाओं का किया...

0
टिहरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को प्रताप इंटर कॉलेज बोराड़ी, टिहरी में जनपद की 533 करोड़ रूपये की कुल 138 विकास योजनाओं...