देहरादून: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय पुनर्वास परिषद एवं राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के सहयोग से विशेष शिक्षा एवं दिव्यांग जनों के पुनर्वास के लिए सुप्रभात संबंधी पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कल से राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में किया जा रहा है।
कार्यशाला की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह नेगी ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन प्रदेश के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा किया जाएगा। कार्यशाला में देश के विभिन्न प्रांतों से प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। जिनमें राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांगताक के क्षेत्र में हो रहे नवीन शोध प्रविधि एवं विशेष शिक्षा के क्षेत्र को किस प्रकार से सफल व सक्षम बनाकर दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण के लिए कार्य किया जा सकता है।